*11जनवरी को वर्ष गांठ मनाने के लिए दिया आमंत्रण पत्र*
*अछल्दा,औरैया।* कस्बा में 11 जनवरी को राम लला की मूर्ति की प्रथम वर्ष गांठ पर कस्बा के हरीगंज बाजार तिराहा स्थित हनुमान मंदिर में विशेष धार्मिक कार्यक्रम के लिए विशाल शोभायात्रा आकर्षक झांकियों के साथ निकाली जाने के लिए सोमवार को पीला आमंत्रण पत्र देते हुए ऐतिहासिक रूप देने की अपील की गई।
उपरोक्त हुए कार्यक्रम में श्रीराम जन्मभूमि आयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्ष गांठ पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाने की तैयारियां जोरदारी से चल रही कस्बे के प्रमुख स्थानों पर होडिंग लगाए गयें। शोभायात्रा सुबह हनुमान मंदिर से हरीगंज तिराहे से 10 बजे शुरू होगी जो ब्लाक रोड होते हुए ब्लाक चौराहा, फफूंद रॉड, सराय बाजार, नहर बाजार, नेविलगंज नदी से वापस स्टेशन रोड होती हुई मंदिर पर समापन होगा। इसके आमंत्रण का पीला कार्ड जय श्रीराम के नारों के बीच अखिलेश शर्मा अपने सहयोगी के साथ घर- घर बड़ी संख्या में लोगो को आमंत्रण देते हुए चल रहे थे।