*सर्दी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए गोवंशों को सर्दी से बचाव हेतु करें आवश्यक व्यवस्थाएं*

*गौ संरक्षण केंद्र में साफ-सफाई को रखा जाए बेहतर*

*औरैया।* आज सोमवार 06 जनवरी को जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत सौथरा स्थित अस्थाई गोवश आश्रय स्थल (गौशाला) का निरीक्षण करते हुए गोवंशों को दिए जाने वाले चारा, दाना, पानी का निरीक्षण किया और साफ सफाई बनाए रखने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ठंड से बचने के लिए गौवंश के लिए बोरा व त्रिपाल से चारों तरफ से ढकी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हरा चारा दिए जाने के लिए चारागाह की भूमि को चिन्हित कर जई, वरसीम आदि की बुवाई की जाए जिससे गोवंशों को भूसे के साथ-साथ हरा चारा भी मिल सके। उन्होंने गौशाला की चाहरदीवार बनाए जाने तथा नर गोवंश व मादा गोवंश अलग-अलग रखने की व्यवस्था करने को भी कहा। . उन्होंने कहा कि चाहरदीवार बन जाने से जो गोवंश गौशाला से बाहर निकल जाते हैं ऐसी समस्या चाहरदीवार बनने से समाप्त हो जाएगी। उक्त के पूर्व जिलाधिकारी ने बमुरीपुर में पहुंचकर निर्माणाधीन गौशाला का औचक निरीक्षण किया और निर्माण कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने संबंधितों को कार्य में तेजी लाने और उसे गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा गौशाला के मुख्य मार्ग पर हो रही इंटरलॉकिंग में मानक व गुणवत्तापूर्ण कार्य न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित को कार्य रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य को सतप्रतिशत मानक व गुणवत्ता के अनुरूप करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही/अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर डॉ० भानु प्रताप सिंह विश्वकर्मा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डॉ० भगवान सिंह उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, डॉ० हृदय कुमार पशु चिकित्साधिकारी, विकासखंड सहार, ग्राम प्रधान सगुना देवी/ पति बीटू राजावत सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *