*अजीतमल,औरैया।* अयाना पुलिस द्वारा दुष्कर्म की घटना के वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया। विशाल कुमार पुत्र अजयपाल निवासी भासोन द्वारा थाना अयाना पर तहरीर दी गयी कि दिनांक 04 जनवरी 2025 की रात्रि 10 बजे उनकी बहन उम्र लगभग 18 वर्ष को राम पूजन, प्रदीप सिंह व अंकु सभी ने बारी-बारी से मेरी बहन के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है। तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर तीन नामजद के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर राम पूजन पुत्र बादाम सिंह, प्रदीप सिंह पुत्र पर्वत सिंह, अंकुर पुत्र भूरे सिंह जाति उपरोक्त गुर्जर निवासी ग्राम भासोन को रहटोली से 7: 40 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।