*नौ घंटे लेट कंचौसी पहुंची ऊंचाहार एक्सप्रेस*

*कोहरे से ट्रेनों की बिगड़ी चाल,रेंगते हुए पहुंच रही गंतव्य को*

*स्टेशन पर घंटों ट्रेनों का इंतजार कर परेशान हैं यात्री*

*कंचौसी,औरैया।* भीषण सर्दी और कोहरे की वजह से दिल्ली हावड़ा रूट की एक्स्प्रेस सवारी ट्रेनें रेंग रेंग कर चल रही हैं।जिससे चार और पौने चार बजे आने वाली ट्रेन ऊंचाहार और फरक्का नौ और छह घंटे की देरी से कंचौसी स्टेशन पहुंची।जिससे ट्रेन के इंतजार में यात्रियों को भीषण सर्दी में ठिठुरते हुए इंतजार करना पड़ा। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई।
शनिवार को कोहरे और सर्दी ने ट्रेनों की चाल बिगाड़ दी।रात आने वाली ट्रेन दिन में तो दिन वाली रात को पहुंच रही हैं।जिससे कंचौसी रेलवे स्टेशन पर चंडीगढ़ से आने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन निर्धारित समय तड़के पौने चार बजे की वजह नौ घंटे लेट दिन के 12:50 बजे कंचौसी स्टेशन पर पहुंची। दिल्ली की तरफ से आने वाली फरक्का एक्स्प्रेस तड़के 4:05 की जगह दिन के दस बजे कंचौसी स्टेशन पहुंची। इटावा मेमू सवा छह बजे की वजह तीन घंटा विलम्ब से नौ बजे आई।सुबह कानपुर से टूंडला जाने वाली पेशिंजर ट्रेन तीन घंटा वही टुंडला से कानपुर मेमू दस बजे की वजह एक बजे कंचौसी स्टेशन पर पहुंच सकी।जिससे स्टेशन पर कड़ाके की सर्दी में ठिठुरते हुए ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्री काफी परेशान हो गए।इसके अलावा दिल्ली कानपुर की तरफ जाने वाली इस रूट पर सियालदाह राजधानी,कोलकाता राजधानी, वंदेभारत ट्रेनें,नेताजी एक्स्प्रेस शताब्दी आदि ट्रेनें घंटों लेट अपने गंतव्य को रेंगते हुए पहुंच रही हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *