*विवेकानन्द इण्टर कालेज सहार में हुआ योग,आत्मरक्षा और मर्मा चिकित्सा प्रशिक्षण*

*सहार,औरैया।* सहार स्थित स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज में योगाचार्य और मर्मा थेरेपिस्ट रजनीश कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को योग, आत्मरक्षा और मर्मा चिकित्सा के गुर सिखाए। उन्होंने सूक्ष्म योग और विभिन्न आसनों का अभ्यास कराते हुए इनके शारीरिक और मानसिक लाभों को समझाया। आत्मरक्षा के तहत बालिकाओं को विषम परिस्थितियों में अपनी सुरक्षा के लिए पंचिंग और किकिंग जैसी तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया।

कार्यक्रम में मर्मा चिकित्सा,जो आयुर्वेद की प्राचीन पद्धति है, के महत्व पर प्रकाश डालते हुए रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि यह चिकित्सा पद्धति सरदर्द, पेट दर्द, सर्दी-जुकाम, साइटिका और सर्वाइकल जैसी बीमारियों को बिना दवा के ठीक करने में सक्षम है। उन्होंने मौके पर ही कुछ छात्रों का उपचार किया, जिससे उन्हें तत्काल राहत मिली। छात्रा कशिश और आलिया बानो ने गिफ्ट स्वरूप पेन भेंट किया।
प्रधानाचार्य किशोर कुमार ने इस उपयोगी कार्यक्रम की सराहना करते हुए योगाचार्य का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के भौतिकी प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा, हरेन्द्र यादव, दीपनारायण, सूरजपाल, गौरव पाण्डेय, अखिलेश अवस्थी, विपुल कुमार, सरफराज अहमद, राजेश अवस्थी, मिथिलेश गुप्ता, अंकेश कुमार, मोहित राजावत, ममता शुक्ला, निर्मला झा आदि शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *