*तहसील परिसर में अन्नदा के तहत दस रुपए में मिलेगा भोजन*

*अजीतमल,औरैया।* देवकली मंदिर ट्रस्ट, आकांक्षा समिति एवं जिला प्रशासन के संयुक्त पहल के तहत तहसील अजीतमल परिसर में मीरा बाई महिला प्ररेणा संगठन द्वारा संचालित अन्नदा कैंटीन का जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कैंटीन खुलने से समूह की महिलाओं की आय मे बढ़ोतरी होगी। तथा महिलाओं के सशक्तिकरण एवं आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने की दिशा में यह एक कदम है। .उन्होंने बताया कि कैंटीन के माध्यम से समूहों को काफी लाभ भी मिल रहा है जिससे समूह कि महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है। उन्होंने कैंटीन संचालन करने वाली महिलाओं से बात कर उनका हौंसला भी बढ़ाया और कहा कि सरकार और प्रशासन ने अपना काम कर दिया है अब आप लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि कैंटीन का बेहतर तरीके से संचालन करवायें। उन्होंने कहा कि कैंटीन को खोलने का मुख्य उद्देश्य रोजगार को बढ़ावा देना और तहसील परिसर में आने वाले लोगों को भोजन उपलब्ध कराना है। जिलाधिकारी ने कैंटीन का संचालन करने वाली महिलाओं को यह सुझाव दिया कि वह अपनी भोजन की क्वालिटी को अच्छा बनाए रखें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने किसी भी समस्या पर हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने बताया कि तहसील में लोगों को 10 रुपए में भोजन की थाली मिलेगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर, उप जिलाधिकारी गरिमा सोनकिया, तहसीलदार अजीतमल जितेश वर्मा सहित भरी संख्या में लोग उपस्थित रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *