*सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की डीएम, एसपी ने सुनी शिकायते*

*पहले फोन पर सूचित एवं स्थलीय निरीक्षण कर आयी समस्याओं का अधिकारी करें निस्तारण*

*सप्ताहिक बन्दी पर सख्त दिखे जिलाधिकारी उन्होनेे श्रमप्रर्वतन अधिकारी बन्दी वाले क्षेत्र में रहने के दिये आदेश*

*अजीतमल,औरैया।* तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर, सी एम ओ सुनील कुमार, डीएफओ,एसडीएम गरिमा सोनकिया के साथ शिकायतों को सुना तथा उन्होेने अधिकारियो को आयी हुई शिकायतों के समाधान के लिये पहले अधिकारी पीड़ित को फोन पर सूचित कर स्थलीय निरीक्षण करने के बाद ही सही निस्तारण करें। वही उन्होने बन्दी पर खोली जा रही दुकानों की शिकायतों पर बन्दी को सख्ती से लागू करने पर जोर देते हुये श्रम प्रवर्तन अधिकारी को बन्दी वाले दिन बाजार में उपस्थिति होकर सख्ती से बन्दी कराये जाने के आदेश दिये। .उन्होंने किसानों की समस्याओ पर बोलते हुये कहा कि किसानो की कोई अब खास समस्याये नही है। नहरों की खुदाई गहरी हुई है जिससे सभी जगह पानी पहुच रहा है। खाद बीज की कोई समस्या नही है। सिर्फ कही जो भी समस्यायें उन्हें भी शीघ्र पूरा किया जा रहा है। उन्होंने आवारा पशुओं की समस्या पर चर्चा करते हुए कहा कि पशुओं को पकड़ने का कार्य पूरी निष्ठा के साथ हो रहा है,लेकिन किसान वही अपने पशुओ को छोड़ने का कार्य बन्द नही कर रहे है। जिसके चलते समस्या आ रही है। मुख्य रूप से आई 192 शिकायतों मे से 21 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शिकायत लेकर पहुंचे फरियादियों में कृष्ण मुरारी गुप्ता निवासी लक्ष्मी नगर ब्लॉक रोड अजीतमल ने अवगत कराया है कि नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल द्वारा विकासखंड कार्यालय के आगे मा0 उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार निर्धारित स्थान के अन्यत्र कूड़ा डाला जा रहा है इसके लिए प्रार्थी कई बार पत्राचार भी कर चुका है परंतु कूड़ा निरंतर वहीं डाला जा रहा है जिससे अन्य लोग भी वही कूड़ा डालते हैं जिससे प्लास्टिक गंदगी आदि प्रार्थी के दरवाजे तक फैलती है कृपया निर्धारित स्थान पर कूड़ा डलवानेके लिए निर्देशित करने का कष्ट करें। . जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी अजीतमल को निर्देशित किया कि अधिशाषी अधिकारी से मा0 उच्च न्यायालय का अक्षरशः अनुपालन कराये एवं सात दिन में आख्या भी उपलब्ध कराए। हरविंद सिंह पुत्र निर्भय सिंह निवासी धनऊपुर ने अवगत कराया है कि प्रार्थी का खतौनी में हरविंद सिंह पुत्र निर्भय सिंह की जगह हर गोविंद सिंह पुत्र निर्भय सिंह गलत नाम अंकित हो गया है कृपया मेरा नाम हरविंद सिंह कराते हुए सही करने का कष्ट करें जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी अजीतमल को निर्देश दिए कि जांच कर नाम सही कराए। जगजीत सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी सेंगनपुटठा ने अवगत कराया है कि प्रार्थी के द्वारा जन सूचना अधिकारी/खंड विकास अधिकारी अजीतमल से जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के माध्यम से ग्राम पंचायत सेंगनपुटठा में आवास, सुलभ शौचालय, मनरेगा के कार्यों की सूचीबद्ध सूचना मांगी थी जिस पर फोन नंबर 8439394830 से फोन आया कि अगर सूचना मांगी तो तुम्हारे ऊपर मुकदमा लिखवाकर जेल भिजवा दूंगा जिससे प्रार्थी भयभीत है कृपया प्रार्थी के प्रार्थना पत्र की जांच करते हुए कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी अजीतमल को निर्देशित किया कि नियमानुसार कार्यवाही करें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने पुलिस विभाग से संबंधित प्राप्त मामलों का संज्ञान लेते हुए संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि अपने से संबंधित मामलों का मौके पर पहुंचकर जांच करते हुए नियमानुसार कार्यवाही कर शिकायतों का निष्पक्षता के साथ निस्तारण सुनिश्चित करें। उक्त अवसर पर 192 विभिन्न मामलों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 20 आवेदन पत्रों का त्वरित निस्तारण किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी अजीतमल गरिमा सोनाकिया, प्रभागीय वनाधिकारी राकेश सिंह, तहसीलदार अजीतमल जितेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी, नायब तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी, लेखपाल आदि उपस्थित रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *