*जिला अधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री को लेकर समीक्षा बैठक करते प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की*

उप कृषि निदेशक ने अवगत कराया है कि जनपद के समस्त भूमिधर किसानों की एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के अंर्तगत फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने के लिए एक जन अभियान के रूप में व्यापक रूप से ग्राम पंचायत स्तर पर कैम्प आयोजित कर वेब पोर्टल/मोबाइल ऐप का प्रयोग करते हुए सम्पादित कराया जा रहा है। फार्मर रजिस्ट्री हेतु कृषक सेल्फ मोड में योजना हेतु बनाये गये वेब पोर्टल एवं निरूपित किये गये मोबाइल एप के माध्यम से स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकते है। सेल्फ मोड के साथ साथ कृषक जनपद में संचालित जन सुविधा केन्द्रों (सीएससी) के माध्यम से निर्धारित शुल्क देकर करा सकते है। कृषि विभाग के कर्मचारी एवं राजस्व विभाग के लेखपाल द्वारा दिनांक 02.12.2024 से राजस्व ग्रामवार कैम्प लगाकर समस्त भूमिधर कृषकों का फार्मर रजिस्ट्री तैयार किया जा रहा है।फार्मर रजिस्ट्री के लिए कृषकों को कैम्प में अपने आधार कार्ड आधार से लिंक मोबाइल नम्बर एवं खतौनी की प्रति लाना होगा। यदि किसी कृषक के आधार से मोबाइल नम्बर लिंक नहीं होगा तो ऐसे कृषक अपने आधार से मोबाइल नम्बर लिंक करा लें, तो फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने में आसानी होगी। दिनांक 30.11.2024 को जनपद के सभी तहसीलों में फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में लगे सभी कार्मिकों का प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया है। फार्मर रजिस्ट्री तैयार होने से कृषकों को लाभ लेने में सुगमता होगी। *इनसेट-* *रजिस्ट्री तैयार होने से किसानों को होगा लाभ* *औरैया।* समीक्षा बैठक में बताया गया कि कृषकों को फसली ऋण एवं फसल बीमा की क्षतिपूर्ति तथा आपदा राहत प्राप्त करने में आसानी होगी। भिन्न कार्यक्रमों हेतु कृषकों को बार बार भौतिक सत्यापन से मुक्ति। कृषकों को समस्या से वांक्षित परामर्श। नवोन्मेषी कार्यक्रमों के विस्तार के अवसर में वृद्धि। कृषि के साथ साथ अन्य विभाग जैसे. उद्यान, मत्स्य, खाद्य एवं विपणन आदि के द्वारा अपने योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु किया जा सकेगा। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पाद के विपणन में सुगमता। पी०एम०किसान योजनान्तर्गत किस्त प्राप्त करने के लिए अनिवार्यता की शर्त को पूर्ण कर लाभ प्राप्त करने में सुगमता होगी। भारत सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि माह दिसम्बर 2024 के बाद पी०एम०किसान योजना के अन्तर्गत मिलने वाली किस्तों के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य कर दिया गया है। अतः जनपद के समस्त कृषक भाइयों से अपील है, कि (सीएससी) या ग्राम में आयोजित होने वाले कैम्पों में उपस्थित होकर फार्मर रजिस्ट्री करा लें। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी बिधूना निखिल राजपूत, उप जिलाधिकारी अजीतमल गरिमा सोनकिया , उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र कुमार, समस्त तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।