*डायट में मासिक समीक्षा बैठक संपन्न,शैक्षिक गतिविधियों की प्रगति पर चर्चा*
*डिजिटल पंजिकाओं और अपार आईडी जनरेशन पर जोर*
*अजीतमल,औरैया।* सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य जी एस राजपूत ने की। बैठक में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े कई अहम बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई। बैठक में डाईट मेंटर, बीईओ,एसआरजी व एआरपी शामिल हुए।
बैठक में सर्वप्रथम डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा किये गए निपुण असिसमेंट टेस्ट (नेट) की समीक्षा की गई। इस दौरान विभिन्न विकासखंडों के एआरपी से आकलन के दौरान आने वाली कठिनाइयों के बारे में जानकारी ली गयी तथा प्रथम चरण में कितने विद्यालय निपुण हुए इसकी भी जानकारी प्राचार्य जी एस राजपूत द्वारा ली गयी। इस दौरान एसआरजी सुभाष रंजन दुबे ने विभिन्न विकासखण्डों से प्राप्त आंकड़ों को प्रस्तुत किया। इसके बाद संकुल शिक्षक बैठकों की प्रगति और डीसीएफ भरने की स्थिति पर चर्चा हुई। विद्यालयों से प्राप्त डाटा का समय पर संकलन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। प्राचार्य जी एस राजपूत ने डिजिटल पंजिकाओं का प्रयोग सुनिश्चित कराने के निर्देश भी खंड शिक्षा अधिकारियों को दिए। बैठक में छात्रों की अपार आईडी जनरेशन की स्थिति पर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही छात्रों के हॉलिस्टिक कार्ड पर अंक फीडिंग की प्रगति का विश्लेषण किया गया। मिशन ज्योतिर्गमय के अंतर्गत विद्यालयों में शैक्षिक गतिविधियों की प्रगति पर विचार-विमर्श किया गया। .प्राचार्य ने अधिकारियों व निपुण भारत टीम को निर्देश दिया कि मिशन के तहत लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। इसके साथ ही नवीन एसएमसी के गठन और प्रेरणा पोर्टल पर अपडेट की स्थिति पर भी समीक्षा की गई। यह सुनिश्चित किया गया कि सभी विद्यालयों में एसएमसी का गठन समय पर पूरा हो। विज्ञान और गणित किट के उपयोग की स्थिति पर चर्चा करते हुए शिक्षकों को उनके प्रभावी उपयोग के लिए प्रशिक्षित करने पर जोर दिया गया। बैठक में विद्यालयों में क्रियाशील पुस्तकालयों की स्थिति पर भी ध्यान दिया गया। छात्रों के लिए बेहतर शैक्षिक वातावरण सुनिश्चित करने के लिए पुस्तकालयों को और अधिक सक्रिय बनाने के निर्देश दिए गए। प्राचार्य ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी कार्यों को पूर्ण किया जाए। इस मौके पर डायट मेंटर विजय राजपूत, बीईओ प्रवीण कुमार, एसआरजी सुनील दत्त राजपूत, एसआरजी सुभाष रंजन दुबे, प्रथम संस्था मुकेश कुमार सहित सभी विकासखंडों के एआरपी उपस्थित रहें।