*भीषण सर्दी से बचने के लिए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह ने बांटे कंबल*

*फोटो-जरूरतमंदों को कंबल देते पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह*

*औरैया।*’ तेज हवा के कारण सर्दी की स्थिति और भी बदतर हो गई है, जिससे लोग घरों में दुबके हुए हैं। इस ठंड के मौसम में लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है। ठंडी हवा के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है,और वे अपने घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं। सर्दी से बचने के लिए बुजुर्गों ने अलाव का सहारा लिया है। अलाव की गर्मी से वे अपने शरीर को गर्म रखने का प्रयास कर रहे हैं। अलाव के आसपास बैठकर वे अपने दिन का अधिकांश समय बिता रहे हैं और सर्दी से बचने का प्रयास कर रहे हैं। . पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह ने अपने साथियों के साथ’ग्राम पंचायत पूर्वा रहट, बंजारा डेरा व ग्राम पंचायत गाजीपुर में घर-घर जाकर ठिठुर रहे गरीब और जरूरत मंदों कंबल वितरित करते हुए कहा कि गरीब और बेसारा लोगों के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे वे अपना मुझे भाई और बेटा समझे आपका बेटा दीपू सिंह जब तक रहेगा आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। बुजुर्गों ने बताया कि कम्बल और अलाव की गर्मी से उन्हें सर्दी से राहत मिलती है और वे अपने दिन का समय आराम से बिता पाते हैं। उन्होंने कहा कि अलाव और कम्बल का सहारा लेना सर्दी से बचने का एक मात्र सहारा है। इस मौके पर कम्बल वितरण में लकी सेंगर, रवि राजावत, सोनू गौतम, ऋषब शुक्ला,पप्पू प्रधान, अनुराग, भूपेन्द्र कशप, गुल्ली ठाकुर, कर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *