*ग्राम पंचायत कोठीपुर में हुई रैन बसेरे की शुरुआत*

सोमवार को विकासखंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत कोठीपुर में शीत लहर को देखते हुए ग्राम प्रधान अमरेश पांडेय एडवोकेट ने पंचायत सचिवालय में ही रैन बसेरे की व्यवस्था की है। ताकि गरीब और असहाय व्यक्ति को शीत लहर के प्रकोप से बचाया जा सके जिसमें समय-समय पर आशा और एएनएम के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा जरूरतमंद लोगों को भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा ताकि सर्दी जैसे मौसम में गरीब मजदूर तबके के लोग सर्दी से बचाया जा सके इस अवसर पर पंचायत सचिव श्रीमती संगीता दोहरे, वीरेन्द्र सविता, अजय तिवारी, अर्जुन कोस्टा, चंद्रभान मनरेगा मेट रीता देवी सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहे।