*बाइक को बचाते समय लोडर ने मारा कट बाइक सवार तीन छात्र घायल*
औरैया।* शहर के औरैया-फफूंद मार्ग स्थित न्यायालय के समीप सोमवार की शाम एक बाइक को बचाने चलते पीछे से आ रहे लोडर ने कट मार दिया। जिससे बाइक सवार तीन छात्र रोड पर गिरकर घायल हो गयें। दुर्घटना के तीनों घायल छात्रों को सरकारी एंबुलेंस के माध्यम से स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। दुर्घटना की सूचना दूरभाष के माध्यम से परिजनों को दी गई। .शहर के मोहल्ला बनारसी दास निवासी साहिल 16 वर्ष पुत्र प्रदीप मोहल्ला के ही अपने साथी सोनू 17 वर्ष पुत्र विनोद व शाला मंदिर बरम्हूंपुर निवासी विकास 16 वर्ष पुत्र श्यामसुंदर, उपरोक्त छात्रों में साहिल व विकास कक्षा 11 के छात्र हैं जबकि सोनू कक्षा 12 वीं का छात्र है। तीनों छात्र कोचिंग पढ़ने के बाद सोमवार की शाम करीब सवा 4 बजें अपने घर बाइक से जा रहे थें। बाइक को साहिल चला रहा था। जैसे ही बाइक शहर के फफूंद रोड स्थित न्यायालय के समीप पहुंची उसी समय एक बाइक चालक को बचाते समय लोडर ने कट मार दिया। जिससे तीनों छात्र बाइक समेत रोड पर गिरकर घायल हो गयें। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस के माध्यम से तीनों छात्रों को स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। दुर्घटना की सूचना पर छात्रों के परिजन अस्पताल पहुंच गये थें। जिला अस्पताल में तीनों छात्रों का इलाज चल रहा था।