*अजीतमल,औरैया।* अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत विद्युत उपखंड अजीतमल में शासन द्वारा चलाई जा रही एक मुफ्त समाधान योजना के अंतर्गत आज विद्युत विभाग द्वारा ग्राम पंचायत अमावता में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को चलाई जा रही योजना का लाभ दिया गया। इस योजना में विद्युत बकाएदारों को लाभ देने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना लाभकारी साबित हो रही है इसी क्रम में अमावता में आज रविवार को करीब एक दर्जन से अधिक रजिस्ट्रेशन किए गयें तथा दो दर्जन से अधिक लोगों के विद्युत डिस्कनेक्ट किए गयें। विद्युत उपभोक्ताओं को किस्तों के आधार पर बिल जमा करने का लाभ दिया गया एवं एक महीने तक चलने वाली सत प्रतिशत छूट का अधिक से अधिक लोग लाभ प्राप्त कर सकें। इसके लिए विद्युत विभाग द्वारा इसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस मौके पर विद्युत उपखंड अधिकारी (एसडीओ) कृष्ण मुरारी यादव, जेई विजय सिंह, शाहनवाज ऑपरेटर, अजय गुर्जर सहित विद्युत उपभोक्ता मौजूद रहें।