*कस्बा खानपुर में लड़ते हुए सांडों का वृद्धमहिला पर हमला गंभीर घायल, रेफर*
*औरैया।*
कोतवाली क्षेत्र के कस्बा खानपुर में रविवार की शाम लड़ते हुए दो सांडों ने एक वृद्ध महिला पर हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी होकर लहू-लुहान हो गयी। पास के मौजूद लोगों ने बमुश्किल महिला को बचाया। इसके बाद उसे निजी साधन से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने महिला को बाहर रेंफर कर दिया, महिला की हालत गंभीर बनी हुई थी। .कोतवाली क्षेत्र के कस्बा खानपुर गैस एजेंसी के पीछे निवासी वृद्ध महिला सायरा 60 वर्ष पत्नी अली मोहम्मद रविवार की शाम करीब 5:30 बजे गांव में ही अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी। उसी समय लड़ते-लड़ते दो सांड आ गयें। यह नजारा देखकर जब महिला दरवाजे से उठाना चाही, तभी एक सांड ने लड़ना छोड़कर महिला पर हमला कर दिया और उसे सींग घोपकर गंभीर रूप से जख्मी करते हुए लहू-लुहान कर दिया। पास पड़ोस में मौजूद लोगों ने दौड़कर किसी तरह से सांडों को भगाकर महिला को बचाया। इसके उपरांत परिजन एवं मोहलवासी गंभीर घायल महिला को स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय ले आए। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को मिनी पीजीआई सफाई इटावा/एलएलआर कानपुर रेंफर कर दिया। महिला की हालत खतरे से बाहर लेकिन गंभीर बनी हुई थी।
