*रंजिश के चलते नलकूप की झोपड़ी में लगाई आग इंजन व सामान जलकर हुआ नष्ट*
औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जनेतपुर धौरेरा में 27 दिसंबर की 2024 की रात्रि गांव की ही कुछ नामजद व अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति की झोंपड़ी में लगे इंजन को पुरानी रंजिश के चलते आग लगा दी। आग लगने से झोपड़ी, इंजन व उसमें रखा सामान जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित महिला ने मामले की रिपोर्ट लिखने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है। .कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जनेतपुर धौरेरा निवासी शारदा देवी पत्नी ज्ञान सिंह ने कोतवाली में दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि गत 27 दिसंबर की रात्रि गांव के ही नामजद धर्मेंद्र पुत्र दर्शन लाल, पतरोंल व अंकित पुत्रगण महाराज सिंह व अज्ञात लोगों ने उसके ट्यूबवेल की झोपड़ी में आग लगा दी, जिससे इंजन, कंप्रेसर मशीन, पाइपलाइन बैटरी के अलावा कमरे में रखा अन्य सामान भी जलकर नष्ट हो गया। 28 दिसंबर को सुबह प्रार्थनी को घटा का पता चला। पीड़ित महिला ने अपनी जुबानी बताया कि आग लगने से झोपड़ी में रखे उसके गद्दा-रजाई व अन्य सामान जल का नष्ट हो गया है। आग लगने से उसका लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पीड़ित महिला ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाइए है।