*जिलाधिकारी ने दो लोगों को किया जिला बदर*
फफूंद। औरैया
जिलाधिकारी ने गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 02 लोगों को जिला बदर करने का फरमान जारी किया है। जिसमें जिला बदर किये गये अपराधियों में अभय उर्फ मोनू अग्निहोत्री निवासी मुहल्ला कायस्थान थाना फफूंद औरैया एवं सोनू धोबी पुत्र हरीराम मुहल्ला कटरा हेमनाथ थाना फफूंद जिला औरैया को गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जिला बदर करने का फरमान जारी किया है। रविवार को थाना प्रभारी गंगा दास गौतम ने अनाउंसमेंट कर मुरादगंज तिराहा, अछल्दा चौराहा, चमनगंज तिराहा, ख्यालीदास तिराहा,पाता चौराहा पर लोगों को जानकारी दी और कहा इन दोनों पर कई मुकदमे दर्ज हैं। तथा इनको छै महीने तक जनपद औरैया में देखें जाएं तो तुरंत पुलिस को सूचना दे।