*ब्लॉक स्तरीय इंग्लिश ग्रामर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

फफूँद l औरैया l

रविवार को ग्राम पंचायत कोठीपुर में हुई ब्लॉक स्तरीय इंग्लिश ग्रामर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें परिषदीय एवं कॉन्वेंट के जूनियर 6 7 8 के बच्चों ने प्रतिभाग किया।

इंग्लिश ग्रामर प्रतियोगिता मे 17 विद्यालयों के 98 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्राइवेट विद्यालयों में एमजे एकेडमी फफूंद, सिटी मोंटेसरी फफूंद, सेंट जोसेफ एनटीपीसी दिबियापुर, राधा रमन विद्यालय फफूंद, तथा परिषदीय विद्यालयों में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठीपुर मुढी तर्रई रामपुर बिहारी दूल्हा राय का पुरवा केशवपुर फतेहपुर बैनी टीकमपुर अधासी जुआ लखनपुर बिहारी नंदपुर के बच्चों ने प्रतिभाग किया यह प्रतियोगिता इंग्लिश ग्रामर में नाउन प्रोनाउन एडजेक्टिव वर्ब एडवर्ब प्रीपोजिशन और आर्टिकल पर आधारित थी जिसमें कुल मिलाकर 40 प्रश्न पूछे गए थे। इसमें प्रथम स्थान दिव्या राजपूत पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठीपुरा की छात्रा ने 40 अंक प्राप्त किया तथा कॉन्वेंट स्कूल सेंट जोसेफ एनटीपीसी की छात्रा मान्य सिंह ने 36 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया पूरी प्रक्रिया प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी अल्केश सकलेचा की देखरेख में संपन्न हुई इस अवसर पर ग्राम प्रधान अमरेश पांडे एवं प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी ग्राम पंचायत की सचिव संगीता दोहरे के द्वारा सभी प्रतिभागी छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर एवं टॉप 10 छात्रों को भी प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया l अंत में ग्राम प्रधान ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और भविष्य में इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिए कहा यह प्रतियोगिता ग्राम पंचायत कोठीपुर और पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठीपुर के कुशल संयोजन में संपन्न हुई।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *