*औरैया।* वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति का स्थापना दिवस एवं द्विवार्षिक चुनाव 29 दिसम्बर दिन रविवार यानि आज शहर स्थित मंगलम गेस्ट हाउस में सम्पन्न होगा।वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति का स्थापना दिवस व द्विवार्षिक चुनाव का भव्य आयोजन 29 दिसम्बर दिन रविवार यानि आज सुबह 10 बजे मंगलम गेस्ट हाउस में सम्पन्न होगा। समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण मिश्रा, राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि समिति के स्थापना दिवस में डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी जिलाधिकारी औरैया मुख्य अतिथि वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता व विशेष आमंत्रित सदस्य मन सिंह कुशवाहा पूर्व वैज्ञानिक देहरादून मौजूद रहेंगे। वहीं समिति के महामंत्री ने सभी सदस्यों व वरिष्ठ नागरिकों से समय से पहुंचने की अपील की।