*यमुना पुल से बसों का संचालन करने को डीएम को लिखा पत्र*

*पुल के सुरक्षा मानक को ध्यान में रखकर लिया जाएगा निर्णय*
*औरैया।* औरैया उरई मार्ग पर यमुना पुल शेरगढ़ घाट से होकर प्राइवेट बसों के संचालन के संबंध में बस यूनियन की ओर से राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला को ज्ञापन सौंपा गया था। उसके बाद राज्य मंत्री ने डीएम को पत्र लिखकर सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए बसों के संचालन पर विचार करने के लिए पत्र लिखा है।
न्यू बुंदेलखंड बस ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से औरैया उरई मार्ग पर शेरगढ़ घाट यमुना पुल से होकर बसों के संचालन की व्यवस्था करने की मांग को लेकर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री और औरैया जनपद की प्रभारी प्रतिभा शुक्ला को ज्ञापन सौंपा गया था। जिसमें बताया गया कि अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग की ओर से 30 टन भर के वाहनों को पुल से आवागमन के लिए प्रतिबंधित किया गया है। जबकि बसों का अधिकतम भार प्रतिबंधित किए गए भाग से काफी कम होता है ऐसे में बसों का संचालन यमुना पुल से होकर करने की व्यवस्था की जाए। बस यूनियन की मांग पर राज्य मंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग और जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने जिलाधिकारी औरैया को पत्र लिखकर न्यू बुंदेलखंड बस ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से दिए गए ज्ञापन पर यमुना पुल के सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए बसों के संचालक पर विचार करने के लिए पत्र लिखा है। अब ऐसे में जिलाधिकारी के स्तर से यमुना पुल के मानक के संबंध में तकनीकी राय लेकर बसों के संचालक पर जल्द निर्णय लिए जाने की संभावना है। फिलहाल बसों का संचालन यमुना पुल से होकर नहीं हो पा रहा है।