जन-जानकारी अभियान कार्यक्रम में लेगे भाग
हरिद्वार। सचिव उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग देहरादून, जे0एस0रावत ने अवगत कराया कि मा0 अध्यक्ष (मंत्री स्तर), उत्तराखण्ड अल्पसख्यक आयोग डाॅ0 आर0के0जैन दिनांक 04 मार्च, 2020 को प्रात 11ः00 बजे, जनपद हरिद्वार भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखण्ड रूड़की में स्थित रूड़की डिग्री काॅलज, ग्राम लाठरदेवा शेख, आसफनगर रोड़, रूड़की में अल्पसंख्यक समुदाय के जन-सामान्य को अल्पसंख्यकों के हितार्थ/कल्याणार्थ योजनाओं एवं समस्याओं के संबंध में जन-जानकारी अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग कर जनपदीय स्तरीय विभागीय अधिकारियों के साथ अल्पसंख्यक समुदाय हेतु चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर विचार-विमर्श करंेगे।
प्रेस विज्ञप्ति-2
हरिद्वार। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर की हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट वर्ष 2020 की परिक्षायें दिनांक 02 मार्च 2020 से दिनांक 25 मार्च 2020 तक जनपद के नगरीय क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएंगी।
परीक्षा आयोजन हेतु पी0बी0म्यू0ई0 काॅलेज मायापुर हरिद्वार, डा0 हरिराम आर्य ई0 कालेज मायापुर हरिद्वार, आनन्दमयी से0स0म्यु0म0इं0काॅ0 हरिद्वार, श्रीमती श0शा0म0इ0काॅ0 सतीकुण्ड कनखल हरिद्वार, एस0एम0एस0डी0इं0का0 कनखल हरिद्वार, ज्वालापुर इन्टर काॅलेज ज्वालापुर हरिद्वार, रा0क0इ0का0 ज्वालापुर हरिद्वार, सरस्वती विद्या मन्दिर इ0का0मायापुर, हरिद्वार को बनाये गये परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार के आदेशानुसार नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार श्री शैलेन्द्र सिंह नेगी ने शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर की सीमा के अंतर्गत धारा 144 लागू किये जाने के आदेश दिये हैं।