November 19, 2024

जन-जानकारी अभियान कार्यक्रम में लेगे भाग

हरिद्वार। सचिव उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग देहरादून, जे0एस0रावत ने  अवगत कराया कि मा0 अध्यक्ष (मंत्री स्तर), उत्तराखण्ड अल्पसख्यक आयोग डाॅ0 आर0के0जैन दिनांक 04 मार्च, 2020 को प्रात 11ः00 बजे, जनपद हरिद्वार भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखण्ड रूड़की में स्थित रूड़की डिग्री काॅलज, ग्राम लाठरदेवा शेख, आसफनगर रोड़, रूड़की में अल्पसंख्यक समुदाय के जन-सामान्य को अल्पसंख्यकों के हितार्थ/कल्याणार्थ योजनाओं एवं समस्याओं के संबंध में जन-जानकारी अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग कर जनपदीय स्तरीय विभागीय अधिकारियों के साथ अल्पसंख्यक समुदाय हेतु चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर विचार-विमर्श करंेगे।
प्रेस विज्ञप्ति-2
   हरिद्वार। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर की हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट वर्ष 2020 की परिक्षायें दिनांक 02 मार्च 2020 से दिनांक 25 मार्च 2020 तक जनपद के नगरीय क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएंगी।
परीक्षा आयोजन हेतु पी0बी0म्यू0ई0 काॅलेज मायापुर हरिद्वार, डा0 हरिराम आर्य ई0 कालेज मायापुर हरिद्वार, आनन्दमयी से0स0म्यु0म0इं0काॅ0 हरिद्वार, श्रीमती श0शा0म0इ0काॅ0 सतीकुण्ड कनखल हरिद्वार, एस0एम0एस0डी0इं0का0 कनखल हरिद्वार, ज्वालापुर इन्टर काॅलेज ज्वालापुर हरिद्वार, रा0क0इ0का0 ज्वालापुर हरिद्वार, सरस्वती विद्या मन्दिर इ0का0मायापुर, हरिद्वार को बनाये गये परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार के आदेशानुसार नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार श्री शैलेन्द्र सिंह नेगी ने शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर की सीमा के अंतर्गत धारा 144 लागू किये जाने के आदेश दिये हैं।

About Author

More Stories

सिरौलीगौसपुर।भारत के संविधान व लोकतंत्र को बचाने के लिए झूंठ का पोलिन्दा डबल इंजन की जालिम जुल्मी सरकार को उखाड़ फेंके इंण्डिया गठबन्धन प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी बहुमत से जितावें। यह बात शनिवार को कोटवाधाम में वरिष्ठ सपा नेता प्रमोद कुमार रावत नन्हा द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए अरविंद कुमार सिंह गोप ने कही। उन्होंने ने कहा कि दस वर्षों में डबल इंजन की सरकारें किसान नौजवान बेरोजगार गरीब और महिलाओं को झूंठ का पोलिन्दा दिखाने के शिवा कुछ नहीं किया।और अब भारत के संविधान को भी बदलने के लिए चार सौ पार का दिवा स्वप्न देख रहे हैं। जिन्हें आप सभी मतदाताओं को मुंह तोड़ जवाब देते हुए इंण्डिया गठबन्धन प्रत्याशी को जिताना है।श्री गोप ने अपने उदबोधन में आगे कहा है कि इंण्डिया गठबंधन की सरकार बनाओ किसान का कर्ज माफ, प्रत्येक घर में एक महिला को एक लाख रुपए सालाना, पचीस लाख तक दवा मुफ्त तीन सौ यूनिट विजली मुफ्त, 30 लाख बेरोजगारों को नौकरी सहित घोषणा पत्र में किये गये एक एक वायदे पूरा किये जांयेगे। इस मौके पर पूर्व विधायक राम गोपाल रावत ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा उमेश कुमार रावत सन्तोष, दिनेश कुमार रावत भुल्लर शाहू विजय कुमार यादव एडवोकेट जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मिथलेश तिवारी जिला उपाध्यक्ष सपा, मोनू रावत एडवोकेट जिला अध्यक्ष छात्र सभा, इन्तिखाब आलम नोमानी जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, शिवकुमार यादव ब्लाक अध्यक्ष सपा, पन्डित बेचन लाल, परवेज भाई मनमोहन सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने तहसीपुर, अमनियापुर,अद्रा कसरैला डीह में भी नुक्कड़ सभा व चौपालों में उपर्युक्त विचार ब्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *