*फफूंद,औरैया।* शासन के निर्देश पर थाना स्तर पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस की अध्यक्षता जिला अधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने की। उन्होंने फरियादियों की शिकायत सुनने के बाद मौके पर उनका निस्तारण करवाया। समाधान दिवस में 15 शिकायत आई जिसमे से सात शिकायतों निस्तारण किया गया। .प्रथम शिकायत इंद्र कुमार पांडेय निवासी गांव टीकमपुर ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी जमीन गांव के पास स्थित है। उस जमीन को फतेहपुर बैनी के प्रधान बसीम कुरैशी प्रधान जोत रहे हैं। उन्होंने फर्जी वशियत बनवा रखी है। जिला अधिकारी ने दोनों पक्षों को सुनने के बिद इंद्र कुमार पांडेय से 70 हजार रुपए बसीम कुरैशी प्रधान को दिलवाए और मौके पर इंद्रकुमार पांडेय को कब्जा दिलवाया। दूसरा मामला गिरीश चन्द्र तिवारी हरिदत्त तिवारी निवासी मुहल्ला तिवारीयान ने जिलाधिकारी को बताया कि हमारे खेत अलीपुर कमालपुर में है। जिस पर सुरेश अवस्थी, राजेश अवस्थी, राकेश अवस्थी पुत्रगण स्व० बाबू अवस्थी, दिनेश अवस्थी, सर्वेश अवस्थी, रमेश अवस्थी पुत्रगण स्व राधे लाल, उमेश, लोकेश, भुल्ले पुत्रगण स्व० राम शंकर, बब्बू पुत्र स्व० प्रभाशंकर, संदीप, सत्यम अवस्थी पुत्रगण स्व० महेश अवस्थी निवासीगण मुहल्ला तिवारीयान उसकी दो एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया है। डीएम ने जमीन के मालिक गिरीश चन्द्र तिवारी से फसल के 40 हजार रुपए, जुताई, बुबाई के उक्त लोगों को दिलवाए और मौके पर कब्जा दिलवाया है। इस के साथ ही अन्य मामले भी आये जिनका निस्तारण करवाया और जो मामले निस्तारण नही हो सके उनके निस्तारण के लिए कर्मचारियों को दस दिनों का समय दिया है। साथ ही जिलाधिकारी ने सभी लेखपालों को गांव में रात्रि में रुक्कर घरोनी बनाने के निर्देश दिये हैं।