दिल्ली सरकार दंगा पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई
दंगे में मारे गए लोगों के परिवार को 10 लाख, स्थाई दिव्यांगता पर 5 लाख की आर्थिक मदद देगी सरकार – श्री अरविंद केजरीवाल
दंगे में जलाए गए घर, दुकान और वाहनों की क्षतिपूर्ति के लिए सरकार देगी मुआवजा- अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली: दिल्ली में हुए दंगे की चपेट में आए लोगों को हर स्तर पर मदद देने के लिए दिल्ली सरकार ने आज कई अहम फैसले किए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दंगा प्रभावित सभी परिवारों को सरकार मदद देने का फैसला लिया है। दंगे में सभी घायलों के इलाज का फरिश्ते दिल्ली के योजना के तहत मुफ्त इलाज होगा। जो लोग प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे हैं, उनके इलाज का खर्च भी फरिश्ते योजना के तहत सरकार उठाएगी। सरकार ने दंगे में मारे गए लोगों के परिवार वालों के साथ घायलों को आर्थिक मदद देने का फैसला लिया है। जिनके घर, दुकानें और वाहन जला दिए गए हैं, उन्हें भी सरकार की तरफ से मुआवजा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजस्व और वित विभाग को तेजी से काम कर पीड़ितों को शीघ्र राहत पहुंचाने का निर्देश दिया है।