*पालिकाध्यक्ष ने सड़क का फीता काटकर किया शुभारंभ*

*औरैया।* शहर के महावीर गंज में स्थित एक सड़क लंबे अर्से से खराब पड़ी थी। कई बार इसकी शिकायत क्षेत्र के लोगों द्वारा जिला प्रशासन सहित पालिका प्रशासन से की थी। मगर उसकी कोई भी सुनवाई नहीं हो सकी थी। लंबे अर्से बाद पालिका ने उस सड़क की ओर ध्यान दिया। शुक्रवार को सड़क का पालिका अध्यक्ष ने फीता काटकर लोगों के लिए आवागमन प्रारंभ कर दिया।
शुक्रवार को महावीर गंज में स्थित काली माता मंदिर के लिए जाने वाले मार्ग के सामने एक सड़क लंबे अर्से से गंदगी से पटी हुई थी। वहां के लोगों द्वारा जिला प्रशासन से इस सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग की जा रही थी। मगर इस बार नगर पालिका की वहां के लोगों पर नजरें इनायत हो गई और सड़क की सुनवाई हुई।पालिका द्वारा इस सड़क का निर्माण जब प्रारंभ कराया गया तो लोगों को खुशी हुई। वहीं शुक्रवार को नगर के सभासदों के साथ पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने सड़क का शुभारंभ किया। इस दौरान वहां पर मौजूद क्षेत्रीय लोगों ने पालिका अध्यक्ष का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने कहा कि वह जनता की समस्याओं को समाप्त करने का हर प्रयास कर रहे हैं। कहा कि जब तक पालिका में बजट रहेगा तब तक शहर का विकास होता रहेगा। बताया कि इसके अलावा भी पालिका द्वारा कई स्थानों पर सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। कहा कि नगर के लोगों की समस्या उनकी समस्या है। इस मौके पर मुख्य रूप से अधिशासी अधिकारी रामआसरे कमल, नगर पालिका के अवर अभियंता, सभासद मुकेश कुशवाहा, सभासद रवि चतुर्वेदी, शिवम विश्नोई, राजकुमार सक्सेना, मदन अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, सहित मोहल्ले के लोग मौजूद रहें।