*सड़क हादसे में पूर्व प्रधान की मौत*

*कंचौसी,औरैया।* दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम आमोआहार गांव के पूर्व प्रधान की बृहस्पतिवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। वह बाइक से कंचौसी से अपने गांव आमोआहार जा रहे थे। हादसे की ख़बर से गांव में कोहराम मच गया। आमोआहार गांव के पूर्व प्रधान लाल जी यादव (52) पुत्र सुखवीर यादव बीते बृहस्पतिवार को अपनी बाइक से अपने गांव जा रहे थे। रात्रि साढ़े 8 बजे के करीब वह कंचौसी नर्सरी के पास पहुंचे थे कि दिबियापुर से कंचौसी की ओर जा रहे किसी वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया। वह सड़क पर गिर गए रास्ते से निकले राहगीरों ने इसकी सूचना परिजनों को दी परिजन निजी वाहन से घायल को सौ सैया अस्पताल चिचोली ले गए जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर समूचे गांव में कोहराम मच गया। पत्नी उर्मिला देवी पुत्र अंशु यादव, प्रांशु यादव पुत्री नेहा एवम परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि बीती रात्रि एक्सीडेंट की सूचना मिली थी घायलावस्था में गंभीर घायल पूर्व प्रधान को सीधे 100 शैय्या अस्पताल भेजा गया था जहां डाक्टरों ने इनको मृत घोषित कर दिया था।