*आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र का हुआ समापन*

*औरैया।* परिषदीय स्कूलों में आउट ऑफ स्कूल बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से सदर विकासखण्ड के परिषदीय विद्यालयों के नोडल शिक्षकों का तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हुआ।
समापन अवसर पर बीईओ अजय विक्रम सिंह ने कहा कि आउट ऑफ स्कूल बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है और उन्हें शिक्षित कर उनका सर्वांगीण विकास करना है। उन्होंने कहा कि पांच साल से अधिक और 14 आयु वर्ग के ऐसे बच्चे जिन्हें किसी विद्यालय में नामांकित नहीं किया गया है अथवा नामांकन के उपरांत वे अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण नहीं कर सके हैं उनका चिह्नीकरण करते हुए नामांकन आयु संगत कक्षा में कराया जाएगा। बच्चों के चिह्नीकरण की प्रक्रिया को स्पष्ट करने के उद्देश्य से शासन ने आउट ऑफ स्कूल बच्चों को परिभाषित किया है। विद्यालय में बच्चों का नामांकन कार्यक्रम शिक्षा का आधारभूत क्रियाकलाप है। जिसके बिना शैक्षिक दायित्वों का निर्वहन नहीं हो सकता है। यह कार्य शैक्षिक सत्र के पूर्व तैयारी किए जाने से संबंधित है। शिक्षक बच्चों के चिह्नीकरण एवं पंजीकरण का कार्य किसी भी दिन और किसी समय कर सकते हैं। विद्यालय में सेवित बस्तियों से छह से 14 आयु वर्ग के सभी आउट ऑफ स्कूल बच्चों का पंजीकरण अनिवार्य है। इस मौके पर प्रशिक्षक एआरपी ओमनारायण दुबे ने बताया कि पारिवारिक समस्याओं या अन्य कारणों से कई बच्चे शिक्षा बीच में ही छोड़ देते हैं। ऐसे बच्चों को फिर से शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए शासन पूरी तरह से गंभीर है। विशेष रूप से 7 से 14 वर्ष के आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिन्हित कर उनका नामांकन नजदीकी परिषदीय स्कूलों में कराया गया है। इन बच्चों को अन्य बच्चों के बराबर तैयार करने के लिए शासन ने विशेष प्रशिक्षण योजना की शुरुआत की है। प्रशिक्षण में परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को यह बताया गया कि बच्चों को किस तरीके से पढ़ाया जा सकता है। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक ओमनारायण दुबे, अभिषेक औदीच्य, नित्यानंद शुक्ला, साकेत दुबे, गरिमा मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
*इनसेट में-*
*प्रधानाध्यापकों की बैठक में शैक्षिक गुणवत्ता व कायाकल्प पर चर्चा*
*औरैया।* प्रशिक्षण उपरान्त जीनियस ग्लोबल पब्लिक स्कूल नरोत्तमपुर रोड औरैया में खण्ड शिक्षा अधिकारी औरैया अजय विक्रम सिंह की अध्यक्षता में बीईओ – एचएम बैठक आहूत की गई। बैठक में सर्वप्रथम विकास खण्ड औरैया के निपुण लक्ष्य परिणाम पर चर्चा करते हुए अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को बधाई दी गई। तत्पश्चात मिशन ज्योर्तिगमय एवं पीएम श्री वाले विद्यालयों पर उनकी रुपरेखा एवं कार्यप्रगति पर चर्चा करते हुए उन्हे जिलाधिकारी एवं डायट प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक द्वारा जारी माड्यूल के आधार पर कार्य करने हेतु अवगत कराया गया। बैठक में आपार आईडी, फैमिली आईडी, यू डायस प्लस पर प्रोफाइल प्रगति, उल्लास एप पर निरीक्षरों के डाटा अपडेशन, डी०बी०टी० पेडेन्सी, विद्यालयों में रंगाई-पुताई, कम्पोजिट ग्राण्ट का आय-व्यय विवरण एवं मिशन शक्ति के अन्तर्गत आयोजित गतिविधियों पर चर्चा की गई। उपस्थित सभी प्रधानाध्यापकों को विद्यालय में चल रही अर्द्धवार्षिक परीक्षा के परिणामों को ससमय वितरण करते हुए दिनांक 31 दिसम्बर से होने वाले शीतकालीन अवकाश में बच्चों को उचित गृहकार्य एवं प्रोजेक्ट कार्य अवश्य दिये जाने हेतु निर्देशित कर बैठक का समापन किया गया।