विद्यालय से निकले भाई बहन हुए लापता कोतवाली में दी तहरीर*

*औरैया।* सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरमूपुर निवासी दीपक तोमर के पुत्र एवं पुत्री विद्यालय जाने के लिए निकले थे। जब शाम को वह विद्यालय की छुट्टी होने के बाद घर वापस नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश शुरू की गई। विद्यालय में पता किया तो जानकारी मिली कि वह विद्यालय ही नहीं पहुंचे थे। पीड़ित पिता ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है। ग्राम बरमूपुर निवासी दीपक तोमर पुत्र केशव तोमर ने दर्ज कराए मामले में बताया कि उसका पुत्र सूर्यभान सिंह 14 व पुत्री तृशा आठ साल जे पी इंटरनेशनल में पढ़ते हैं। बताया कि वह लोग विद्यालय के निकले थे तभी से लापता हैं तथा वह स्कूल की डेंस पहने हुए हैं। तथा बैग भी उनके पास है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है तथा गुमशुदा की तलाश में पुलिस जुट गई है। शीघ्र ही बच्चों को बरामद कर लिया जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *