*समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में (पीडीए) कार्यक्रम हुआ आयोजित*
*#अयाना,औरैया।* समाजवादी पार्टी औरैया के तत्वाधान में आज दि0 27 दिसंबर 2024 को संगठन के जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम
की देखरेख में (40-50) कार्यकर्ताओं/पदाधिकारियों के साथ कौशल्या वाटिका ग्राम व थाना अयाना जनपद औरैया में पीडीए कार्यक्रम के तहत एक बैठक समय करीब 15:00 बजे से 15:25 बजे तक आयोजित की गई। जिसमें पार्टी को मजबूत बनाने के लिए चर्चा की गई। मुख्य अतिथि मदन सिह पूर्व विधायक द्वारा बताया गया कि विगत दिनों में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी की है। यह संविधान का अपमान है। जैसे अंग्रेजों ने देश को लूटा था। सरकार वही काम कर रही है। संविधान के द्वारा ही सभी लोगों को खाने पीने के लिए भोजन दिया जाता है। पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पीडीए के तहत सभी लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं। आदि वक्तव्य दिये गयें। कार्यक्रम में सर्वेश बाबू गौतम जिलाध्यक्ष, एलएस गुप्ता (पूर्व विधायक विधूना), मदन सिंह गौतम पूर्व विधायक, रामबाबू यादव, सौरभ यादव, ओम प्रकाश ओझा, आसाराम कठेरिया, बांकेलाल दोहरे,देवकरण दोहरे, अमर सिंह दोहरे,प्रदीप कठेरिया आदि लोगों द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ।
