*युवक ने अपनी पत्नी को मारपीट कर किया जख्मी*
*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पढ़ींन में सोमवार की दोपहर एक युवक ने नशे की हालत में अपनी पत्नी को गाली-गलौज व मारपीट करते हुए आग से जलाया। इस आशय की लिखित शिकायत पीड़ित महिला ने कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस ने महिला को इलाज एवं मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया, वही पति को भी हिरासत में लिया है। .कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पढ़ींन निवासी सुधा 32 वर्ष पत्नी कमलेश कुमार ने बताया कि उसका पति पुत्री होने के बाद से बहुत ही परेशान करता है। शराब के नशे में वह गाली-गलौज कर मारपीट करता रहता है। महिला ने बताया कि गत वर्ष उसके गर्भ में पुत्री पल रही थी, उसके पति कमलेश ने कहा कि चेक करा लो यदि लड़का हो तो बना रहने देना और यदि लड़की हो तो एबॉर्शन करना है। महिला चेकअप कराया तो उसने अपने पति से गर्भ में पुत्र होने की झूठी बात कही। 50 शैय्या अस्पताल औरैया में गत वर्ष उसने बेटी को जन्म दिया। जानकारी होने पर उसके पति कमलेश ने अस्पताल में बेटी होने के कारण हंगामा खड़ा कर दिया था जिस पर स्टाफ की भीड़ लग गई थी। अब उसका पति बेटी होने के कारण उसे आए दिन नशे की हालत में प्रताड़ित करता रहता है। आज सोमवार की दोपहर पति कमलेश ने उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट करते हुए जलती हुई बीड़ी उसके सीना पर कूंच कर जख्मी कर दिया। पीड़ित महिला ने इस आशय का शिकायती प्रार्थना पत्र कोतवाली पुलिस को दिया है। पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर महिला को इलाज एवं मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।