*महिला की मृत्यु पर मायके व ससुराल के लोगों में हुआ विवाद*
*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने मायके में रह रही एक महिला की हालात बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गये लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे महिला के ससुरालियों और मायके के लोगों से विवाद होने लगा। जिस पर दिबियापुर और फफूंद थाने की पुलिस भी पहुंच गई और उन्हें शांत किया। परिजनों के पोस्टमार्टम से इनकार करने पर पुलिस वापिस लौट गई।फ
फूंद थाना क्षेत्र के गांव सरांय बिहारीदास निवासी रजनी की शादी सात वर्ष पूर्व औरैया कोतवाली के जोगीपुर निवासी होमसिंह से हुई थी।दो माह पूर्व वह मायके आई थी, तब से वह मायके में ही रह रही थी। पांच दिन से उसको बुखार आ रहा था।सोमवार सुबह उसकी अचानक हालत बिगड़ी तो परिजन उसे दिबियापुर

सीएचसी ले गयें ,लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। जानकारी पर उसके ससुराल पक्ष के लोग भी पहुंच गये तो मायके पक्ष के लोग उनसे भिड़ गयें। दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप से स्थिति बिगड़ती इससे पहले ही सूचना पर दिबियापुर और फफूंद थाने की पुलिस भी वहां पहुंच गई। दोनों पक्षों को समझाकर शांत किया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। जिस पर पुलिस पंचनामा भरकर वापिस लौट गई। जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोग शव को घर ले गयें। फफूंद थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि महिला की बीमारी से मौत हुई है। मायके पक्ष की सूचना पर पुलिस पहुंची थी, परिजनों ने पोस्टमार्टम और कार्यवाही से इनकार कर दिया था।