*बंदरों के हमले से छत से गिरी महिला, गंभीर घायल*


फफूंद/औरैया
कस्बे के एक मोहल्ले में बंदरों ने एक महिला पर हमला कर दिया जिससे घबराई महिला छत से नीचे गिर गई।गंभीर हालत में परिजन उसे इलाज के लिए इटावा ले गए।बंदरों के आतंक से लोग परेशान हो उठे हैं और उन्होंने वन विभाग से बंदरों को पकड़वाने की मांग की है।
कस्बे के दिबियापुर रोड पर मुहल्ला चमनगंज नाला के पास लोहा व्यापारी ब्रजेश खाती का मकान बना हुआ है जहां वह अपने छोटे भाई मुकेश के साथ रहते हैं।सोमवार अपरान्ह मुकेश की पत्नी 42 वर्षीय सुशीला पहली मंजिल पर रेलिंग किनारे पड़े कपड़े उठाने गई थीं तभी अचानक बंदरों ने उन पर हमला बोल दिया जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे जा गिरी।जिससे उनके गंभीर चोटें आई आनन फानन परिजन निजी अस्पताल में ले गए जहां नाजुक हालत देख डाक्टरों की सलाह पर परिजन उन्हें इटावा ले गए।कस्बे के लोगों का कहना है कि बंदरों के आतंक से लोग बहुत परेशान हैं बंदर झुंड में सारी रात मोहल्लों में धमा चौकड़ी मचाए रहते हैं सुबह मॉर्निंग वॉक में जाने वाले लोग भी परेशान हैं इनमें कई बंदर लोगों को काटने को भी दौड़ पड़ते हैं।कस्बे के लोगों ने वन विभाग से बंदरों को पकड़वाने की मांग की है।