*क्रिसमस ट्री सजाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

*फफूंद,औरैया।* दिसम्बर आते ही साल भर उत्सव का माहौल छा जाता है। शंकुधारी पेड़ों को सजाने से लेकर मीठी-मीठी शुभकामनाएँ लिखने तक, लोग महीनों पहले से ही क्रिसमस की तैयारियाँ शुरू कर देते हैं।इसी क्रम में कस्बे के एक्सिस पब्लिक स्कूल में आज दिन सोमवार को क्रिसमस ट्री डेकोरेशन, सैंटा क्लाउस बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र उत्साहित दिखे। स्केटिंग रिंक को गुब्बारों और झंडियों से सजाया गया था और हर जगह क्रिसमस के संदेश लिखे हुए थे। विद्यालय प्रधानाचार्य श्री गुरमीत जी ने बताया कि क्रिसमस के बारह दिन, हम तीन राजा, बेथलेहम में बहुत समय पहले, रूडोल्फ लाल नाक वाला बारहसिंगा और जिंगल बेल्स जैसे कालातीत कैरोल्स को गायक मंडल ने क्रिसमस की भावना में खूबसूरती से गाया जाता है। छात्रों ने क्रिसमस ट्री सजावट, इच्छाओं की स्लेज, स्टॉकिंग सजावट और सांता का चेहरा सजाने, हस्तनिर्मित वस्तुओं आदि का उपयोग करके विभिन्न अंतर-हाउस प्रतियोगिताओं में भाग लिया। बच्चों ने अपने क्रिसमस ट्री बनाने के लिए चार्ट पेपर का उपयोग किया, खाली माचिस की डिब्बियों, कोला की बोतलों, पेपर प्लेट्स, शटल कॉक, आदि का उपयोग करके घंटियाँ, सांता स्वयं, स्लेज, एक स्नोमैन, उपहार, सितारे धनुष और अन्य अलंकरण जैसी सहायक वस्तुएँ बनाईं। इस प्रतियोगिता में विजयी समृद्धि और तेजस्वी कक्षा 6 ने प्रथम स्थान्, आराध्या कक्षा 5 ने द्वितीय स्थान तथा प्रतीक्षा कक्षा 3 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर एक्टिविटी इंचार्ज श्रुति, शोहेब, हरिओम, निशू, अंजलि आदि रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *