विकासखंड स्तरीय खेल-लीग प्रतियोगिता हुई संपन्न*

*औरैया।* आज सोमवार 23 दिसम्बर को जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देशों के क्रम में युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से सुंदर सिंह इंटर कॉलेज रामगढ़ में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय खेल-लीग़ प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें कबड्डी जूनियर वर्ग बालिका में रामगढ़ विजेता हुई, वहीं सराय पुख्ता सबजूनियर वर्ग की टीम ने बाजी मारी। वॉलीबॉल सब जूनियर में शंकरपुर की टीम ने अछल्दा की टीम को हराकर विजेता स्थान प्राप्त किया। .इस दौरान सब जूनियर 100 मीटर की दौड़ में अंकुश कुमार प्रथम, शिखर द्वितीय, पुष्पेंद्र तृतीय स्थान पर रहे। सब जूनियर 100 मीटर बालिका वर्ग में मुस्कान प्रथम, याशी द्वितीय, अवनी तृतीय स्थान पर रही। सब जूनियर 800 मीटर दौड़ में दीपांशु प्रथम, अंकुश द्वितीय, आकाश तृतीय स्थान पर रहे। सब जूनियर 800 मीटर बालिका वर्ग में मुस्कान प्रथम, काजल द्वितीय, आकांक्षा तृतीय स्थान पर रही। जूनियर 400 मीटर दौड़ में पुष्पेंद कुमार प्रथम, शिखर द्वितीय, ओमजी तृतीय स्थान पर रहे, जूनियर 400 मीटर बालिका वर्ग में काजल प्रथम, अनामिका द्वितीय, अवनी वैशाली तृतीय स्थान पर रही। इस दौरान प्रतियोगिता में लगभग 400 से अधिक बालक – बालिका खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अछल्दा श्री शरद सिंह राणा द्वारा विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, पुरस्कार तथा मेंडल शील्ड प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आशुतोष मिश्र,बंदना तिवारी, नफीस अहमद आदि लोग मौजूद रहें।