*डीएम ने विभागीय अधिकारियों को लक्ष्य पूर्ण कर रैंक में सुधार के दियें निर्देश*

*संचालित योजनाओं/ परियोजनाओं को समयबद्धता के साथ तेजी से कराये पूर्ण*

*विभागीय अधिकारी अपनी- अपनी परियोजनाओं के निर्माण कार्य की समीक्षा करने के साथ-साथ प्रगति व गुणवत्ता पर भी रखे पैनी नजर*

*औरैया।* आज 23 दिसम्बर सोमवार को जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में मा० मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से संबंधित योजनाओं / परियोजनाओं की आयोजित बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधितों को निर्देशित किया कि वह अपनी विभागीय योजनाओं/ परियोजनाओं की सतत समीक्षा करते रहें जिससे प्रगति सुनिश्चित हो और निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करें ताकि निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने समीक्षा के दौरान गठित जनपद स्तरीय जिला टास्क फोर्स समिति से निर्माण कार्य की मानक व गुणवत्ता की जांच करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को कहा। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि वह निर्माणाधीन कार्य को समयबद्धता के साथ पूर्ण कराये और यदि बजट की धनराशि प्राप्त होने सहित अन्य कोई कारण से कार्य में रुकावट आ रही है तो उसके लिए नियमानुसार पत्राचार आदि की कार्यवाही कराये जिससे निर्माण कार्य समय से पूर्ण हो सके।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि वह निर्माण स्थल पर सक्षम अधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित करें जिससे कार्य की गुणवत्ता परक प्रगति सुनिश्चित हो सके तथा कार्य में यदि किसी प्रकार की कोई शिथिलता/ अनियमितता पाई जाए तो संबंधित की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उसके विरुद्ध कार्यवाही की जा सके। उन्होंने सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं/ होने की स्थिति में है उनके हस्तांतरण की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए जिससे उनकी उपयोगिता सिद्ध हो और जरूरतमंदों को उनका लाभ मिल सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डी आरडीए मनीष कुमार मौर्या, उप मुख्य चिकित्साधिकारी शिशिर पुरी, अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनायक शर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी भानु प्रताप सिंह, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमर सिंह,डी सी मनरेगा राम दुलार, अधिशाषी अभियंता विद्युत, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद राम आसरे कमल सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *