*भारत रत्न प्राप्त पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर हुआ किसान सम्मान दिवस का आयोजन*

*कृषक अनाज फसलों के साथ-साथ बागवानी को भी अपनाकर अपनी आय में कर सकते हैं बढ़ोतरी*
*शासन द्वारा संचालित कृषक योजनाओं का पात्रों को दिया जाए लाभ*
*औरैया।* आज 23 दिसम्बर को भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व० चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय किसान मेला/कृषि प्रदर्शनी, कृषक वैज्ञानिक संवाद, उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्वान (श्री अन्न) योजना एवं किसान सम्मान दिवस का आयोजन तिरंगा मैदान ककोर में किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी व भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने सरस्वती मां व भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व० चौधरी चरण सिंह के चित्र दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया।
किसान सम्मान दिवस एवं किसान मेला/प्रदर्शनी में जनपद के विभिन्न विकास खण्डों से 765 से अधिक कृषकों द्वारा प्रतिभाग कर कृषि से सम्बन्धित विभिन्न तकनीकी बिन्दुओं की जानकारी मेलों में लगाये गये स्टालों एवं कृषि वैज्ञानिकों के व्याख्यानों द्वारा प्राप्त की गयी। इस अवसर पर कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभिन्न विभागों के 97 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। किसान सम्मान दिवस/मेले में कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित 11 विभागों द्वारा एवं 23 निजी कम्पनियों/एफ०पी०ओ०, एन०आर०एल० समूह सहित कुल 34 स्टाल लगाये गये, जिसका जिलाधिकारी,भाजपा जिलाध्यक्ष एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रत्येक स्टाल का बारीकी से अवलोकन किया। किसान सम्मान दिवस में सांस्कृतिक टीम द्वारा गीत के माध्यम से कृषकों को मिलेट्स के सम्बन्ध में एवं फसल बीमा कम्पनी की तरफ से फसल बीमा कराना क्यों आवश्यक है के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया। किसान सम्मान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा स्व० चौधरी चरण सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये किसानों के हित में उनके द्वारा किये गये प्रयासों के बारे में अवगत कराया गया।
महोत्सव/मेला में आरएस गौतम मुख्य विकास अधिकारी, शैलेन्द्र कुमार वर्मा जिला कृषि अधिकारी/उप कृषि निदेशक, डा० अन्नत कुमार वरि० हेड केवीके, डा० आईपी सिंह, वरि० वैज्ञानिक केवीके, डा० उमेश दुबे, शस्य विज्ञान विभाग, डा० योगेश कुमार- भूमि संरक्षण विभाग जनता महाविद्यालय, अजीतमल औरैया, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, औरैया हिमांशु रंजन श्रीवास्तव, विजय कुमार भूमि संरक्षण अधिकारी औरैया स्थान दिबियापुर, विमलेश कुमार भूमि संरक्षण अधिकारी अभि० औरैया, राजेश कुमार गुप्ता रेशम विभाग, सुनील तिवारी जिला उद्यान अधिकारी इत्यादि अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त महोत्सव/मेला का सफल संचालन पी० सिंह कृषि विज्ञान केन्द्र औरैया द्वारा किया गया।