*अनियंत्रित ऑटो डिवाइडर से टकराकर पलटा 4 सवारियां घायल*


*औरैया* कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड पर रविवार की दोपहर औरैया से ऑटो द्वारा अटसू जा रहें चार श्रद्धालु गोवर्धन जाने के लिए अपने अन्य रिश्तेदारों को साथ लेने के लिए अटसू जा रहें थें। जैसे ही ऑटो कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करमपुर फतेहपुर के समीप पहुंचा, उसी समय अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। ऑटो पलटने से उसे पर सवार रेखा तिवारी पत्नी लक्ष्मी नारायण मोहल्ला बनारसी दास औरैया, अंशु पांडे पत्नी नागेंद्र पांडे निवासी मोहल्ला सतेश्वर औरैया, स्वेच्क्षा तिवारी पत्नी रमाकांत निवासी बनारसीदास व मुन्नी तिवारी पत्नी रमाकांत तिवारी निवासी पढीन दरवाजा औरैया घायल हो गयें।उपरोक्त चारों लोग आपस में रिश्तेदार हैं। यह लोग आज रविवार को गोवर्धन जाने के लिए के लिए बस पकड़ने के लिए अटसू जा रहें थें। क्योंकि उनके रिश्तेदार अटसू में रहते हैं जो अटसू से एक बस द्वारा गोवर्धन जाने को तैयार थे। फतेहपुर करमपुर के पास तेज रफ़्तार ऑटो डिवाइडर से टकराकर पलट गया। जिसमें ऑटो सवार सभी सवारियां घायल हो गई। घायलों को सरकारी एंबुलेंस के माध्यम से स्थानीय 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने सभी गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मिनी पीजीआई सफाई इटावा रेफर कर दिया।