*औरैया।* पतंजलि स्वाभिमान समिति हरिद्वार द्वारा सीबीएफसी शिक्षा बोर्ड का संदेश देते हुए शनिवार की शाम को रथयात्रा आई। जिसे आज रविवार को कानपुर के लिए आर्य समाज मंदिर से रवाना किया गया। इस अवसर पर रथयात्रा के प्रभारी रामावतार आर्य ने बताया कि देश में शिक्षा पद्धति में सुधार लाने के लिए हर जिलों में पतंजलि हरिद्वार के द्वारा सीबीएफसी शिक्षा बोर्ड को विद्यालयों में संचालित किया जाएगा जिसका फायदा आम जनमानस को मिलेगा। योग व्यायाम से संबंधित सारी जानकारियां इसके अंतर्गत दी जाएगी। व्यक्ति निरोगी रहकर कैसे अपना जीवन यापन करें। इस अवसर पर रथ यात्रा का स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से डॉक्टर सर्वेश आर्य प्रभारी पतंजलि स्वाभिमान समिति, श्री कृष्णा दुबे प्रबंधक आर्य समाज मंदिर, अजय कुमार जिला मीडिया प्रभारी पतंजलि योग समिति, किसान प्रकोष्ठ शरद कुमार, आर्य समाज मंदिर के प्रधान जयप्रकाश, सुमित, अमित, पिंटू, शिवा सहित तमाम लोगों ने रथ यात्रा का स्वागत कर कानपुर के लिए सुबह रवाना किया। अतिथियों ने रात्रि में आर्य समाज मंदिर में ही विश्राम किया।