*घर पर झगड़ा होने पर युवती ने यमुना में कूदकर आत्महत्या का किया प्रयास*

औरैया।* शहर के मोहल्ला नरायनपुर निवासी एक युवती आज रविवार की दोपहर घर पर किसी बात को लेकर झगड़ा होने पर आत्महत्या करने के लिए स्थानीय शेरगढ़ घाट यमुना नदी में कूद गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर मौजूद एक युवक एवं नाविकों ने युवती को बाहर निकाल लिया जिससे उसकी जान बच गई। .रविवार की दोपहर लगभग 12 बजे यमुना तट पर लोगों की भीड़ थी। इसी बीच एक युवती ने नदी में छलांग लगा दी। यह देख पुल पर मौजूद लोग चीखने लगे। तो वहीं पुल के नीचे नदी किनारे मौजूद लोगों ने युवती को बचाने का प्रयास किया। भीड़ में मौजूद युवक रामकुमार निवासी राजपुर ने नदी में कूदकर लगभग 30 मिनट की मशक्कत के बाद युवती को सही सलामत बाहर निकाला। युवती को सही सलामत बाहर निकालने में मछुआरों और नाविकों ने भी सहयोग किया। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी ललितेश त्रिपाठी ने युवती से पूछताछ की। युवती ने अपना नाम रिया वर्मा निवासी नरायनपुर बताया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने युवती को उन्हें सौंप दिया। कोतवाली प्रभारी ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि परिजन युवती को घर ले गयें हैं। बताया कि घर में किसी बात को लेकर झगड़ा होने पर युवती आत्महत्या के इरादे से यमुना नदी में कूदी थी। नदी तट पर आज भीड़ अधिक होने के कारण एक युवक के प्रयास से उसे सही सलामत बचा लिया गया है।