*अजीतमल तहसील क्षेत्र में दो केंद्रों पर हुई पीसीएस प्री परीक्षा*

*- भारी संख्या में पुलिस बल रहा तैनात*

*अजीतमल,औरैया।* कड़ी सुरक्षा के बीच तहसील क्षेत्र के दो केंद्रों पर पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से शुरू हुई। सुबह छह बजे से ही परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। परीक्षा के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा भ्रमण किया जाता रहा है और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
पेपर लीक न होने हो, इसके लिए खुफिया तंत्र भी निगरानी रखे हुए था। पहली पारी में दोनो केंद्रों पर 866 परीक्षार्थी शामिल हुए।
श्री जनता इंटर कॉलेज अजीतमल एवं जिला पंचायत इंटर कॉलेज मुरादगंज सहित अन्य परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे परीक्षार्थियों को सामान गेट के बाहर ही रखवा दिया गया था। परीक्षा केंद्र गेट पर तैनात शिक्षकों और पुलिस के द्वारा उनकी तलाशी ली गई। परीक्षार्थियों के गले से चेन, अंगूठी, घड़ी और मोबाइल जैसी चीजें निकलवा दी गईं। इसके बाद उन्हें केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया। प्रथम पाली में श्री जनता इंटर कॉलेज अजीतमल में कुल पंजीकृत 480 परीक्षार्थियों में से 170 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तो वही 310 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार मुरादगंज स्थिति पंजीकृत 386 परीक्षार्थियों में से 127 उपस्थित और 259 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शाम पाली में भी वहीं परीक्षार्थी उपस्थित रहें जिन्होंने प्रथम पाली में परीक्षा दी थी। केंद्र पर परीक्षा शांतिपूर्व और नकल विहीन कराने के लिए डीएम, एसएसपी ने केंद्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *