*सोते रहे परिजन चोरों ने ताला तोड़कर नकदी-जेवरात किए पार*
दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव बिनपुरापुर में शनिवार बीती रात एक घर का ताला तोड़कर चोर करीब एक लाख की नकदी जेवरात पार कर ले गयें। घर के लोग कमरे में सो रहे थे। जब उनकी खटपट से आंख खुली तो उन्होंने चोरों को सफेद रंग की गाड़ी में भागते देखा।और चोर घटना को अंजाम देकर फरार हो गयें। जब घर में सामान बिखरा देखा और सेफ अलमारी से नकदी और सामान गायब देखकर कोहराम मच गया। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गये।जिसमे चोरों ने दो एंड्रॉयड मोबाइल, चार्जर, बैटरी, सोने की अंगूठी, पायल, और 20 हजार नगद पार ले गयें। पीड़िता रीता देवी पत्नी अवधेश कुमार ने कंचौसी चौकी पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया गांव के ही संदीप शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा और दो अज्ञात लोगों को घर से चोरी करते हुए भागते देखा है। घर वालों ने बताया कि संदीप शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा पहले से ही हम लोगों सता रहे थे, और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इस सम्बन्ध में कंचौसी चौकी इंचार्ज शशिधर त्रिपाठी ने बताया तहरीर मिली है। टीम गठित की गई है जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।