*सांड के हमले से किसान गंभीर घायल भर्ती,रेफर*

औरैया।* कोतवाली क्षेत्र ग्राम पंन्हर निवासी एक किसान शनिवार की देर शाम अपने खेतों पर सिंचाई कर रहा था, उसी समय आवारा गोवंश (सांड) ने हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पास-पड़ोस में पानी की टंकी का निर्माण कर रहें लोगों ने चिल्लाने की आवाज सुनी तभी उन्होंने दौड़कर इस बचाया। इसके बाद निजी साधन से स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए बाहर रेफर कर दिया। . कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंहर निवासी पूरनमल 60 वर्ष पुत्र राजाराम शनिवार की देर शाम करीब 7:30 बजे अपने खेतों पर पानी लगा रहा था। उसी समय आवारा (सांड) खेतों पर आ गया और पानी लगाए किसान पर हमला बोल दिया। सांड ने ठोकर मारकर किसान को गंभीर रूप से घायल कर दिया एवं उसकी दाहिनी जांघ में फैक्चर हो गया। उसका चिल्लाना सुनकर पास में ही पानी की टंकी का निर्माण कार्य कर रहें लोगों ने चिल्लाने की आवाज सुनकर किसान को दौड़कर बचाया। घायलावस्था में उसे परिजनों एवं अन्य ग्रामीणों ने स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए मिनी पीजीआई इटावा रेफर कर दिया। किसान की हालत सामान्य बनी हुई थी।