*विकासखंड स्तरीय खेल लीग प्रतियोगिता हुई संपन्न*

*औरैया।* 21 दिसम्बर शनिवार को जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देशों के क्रम में युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आदर्श जनता इण्टर कॉलेज बाँधमऊ में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय खेल-लीग़ प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें बॉलीवाल जूनियर वर्ग में बेला की टीम विजई हुई। वहीं कुँवर हनुमंत सिंह सब जूनियर वर्ग की टीम ने बाजी मारी। आदर्श इण्टर कॉलेज की टीम यूंपीएस बिधूना बालक 100 मीटर दौड़ में तेजवीर प्रथम, अनुज द्वितीय, राहुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। .बालिकाओं में सीता पाल प्रथम, रागिनी द्वितीय तथा राधिका तृतीय रही। वहीं जूनियर कचिं 400 मी० ऋतिक प्रजापति प्रथम, चंदन द्वितीय,रितिक तृतीय बालिका वर्ग में शिवानी प्रथम, द्वितीय, पूजा तृतीय स्थान हासिल किया। विभिन्न प्रतियोगिताएँ जारी थीं। प्रतियोगिता में लगभग 400 से अधिक बालक – बालिका खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख बिधूना आदर्श ठाकुर के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, पुरस्कार तथा मेंडल शील्ड प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बेला थाना कैथवा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शिववीर सिंह, संतोष कुमार, चौकी प्रभारी सुजानपुर प्रतियोगिता के दौरान ग्राम प्रधान बाघमऊ प्रीति त्रिपाठी, अखिलेश त्रिपाठी के द्वारा संपन्न करवाया गया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आशुतोष मिश्र, बंदना तिवारी, नफीस अहमद, रेफरी की भूमिका में सहदेव सिंह वर्मा, शिव कुमार सिंह, मयंक, गोपाल गुप्ता, फज़ल अहमद, शशांक पाल, मुकुल यादव, शैलेन्द्र सिंह, अजय यादव आदि लोग मौजूद रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *