*उर्स का तीसरे दिन दरगाह में देर रात तक उमड़ा अकीदतमंदों का हुजूम*

*उर्स के चलते नगर की गलियों में रही ज़ायरीनों की भीड़*
*असर की नमाज़ के बाद हुई छोटे कुल शरीफ की फातिहा*
*दरगाह के बाहर लगी दुकानों से लोगों ने की जमकर खरीदारी*
*फफूंद,औरैया।* नगर स्थित आस्ताना आलिया समदिया मिस्बाहिया पर चल रहे तीन दिवसीय उर्स हुज़ूर हाफिजे बुखारी ख्वाजा अब्दुस्समद चिश्ती के 123 वें उर्स मुबारक के मौके पर शनिवार को देर रात तक उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के कोने-कोने से दरगाह में अकीदतमंदों का हुजूम पहुँचता रहा और मुरीदों ने दरगाह पर गागर चढ़ा, फातिहा पढ़ मन्नतें मुरादें मांगी तथा फूलों की चादर पेश कर नेकियाँ हासिल कीं।
नगर स्थित ख़ानक़ाह आस्ताना आलिया समदिया फफूंद शरीफ के सज्जादा नशीन की सरपरस्ती में ख़ानक़ाह में चल रहे सूफी संत हाफ़िज़-ए-बुख़ारी हुज़ूर ख्वाजा अब्दुस्समद चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का इस साल एक सौ तेईसवां उर्स मनाया जा रहा है जहाँ शनिवार को देर रात तक दूर दराज से उर्स में शामिल होने वाले अक़ीदतमन्दों का हुजूम दरगाह पहुँचता रहा और दरगाह पर हाज़िरी देकर मन्नतें मुरादें मांग फूलों की चादर पेश की। शनिवार को उर्स के तीसरे दिन की शुरुआत सुबह फज्र की नमाज़ के बाद क़ुरआन ख्वानी के साथ हुई, तथा साढ़े आठ बजे महफिले मसाइले शरिया का आगाज़ हुआ, जिसमें दूर दराज़ से आये मुरीदों ने शेखुल हदीस मुफ़्ती अनफ़ासुल हसन चिश्ती से धार्मिक मसले मसाइल की जानकारी कर अपनी दीनी मालूमात में इज़ाफ़ा किया इसके बाद हुज़ूर ख्वाजा बन्दा नवाज़ सैयद शाह मिसबाहुल हसन चिश्ती के सन्दल शरीफ की महफ़िल तथा हुज़ूर सैयद अकबरुल मशाइख़ के कुल शरीफ की महफ़िल व फातिहा हुई वहीं ज़ुहर की नमाज़ के बाद जलसे का ख़ुसूसी प्रोग्राम हुआ जिसमें मदरसा जामिया समदिया में तालीम हासिल करने वाले 44 छात्रों की दस्तार हुई जिसमें बीस छात्रों ने हाफ़िज़,17 छात्रों ने आलिम तथा सात छात्रों ने फ़ाज़िल की पढ़ाई मुकम्मल कर सनद हासिल की,तथा असर की नमाज़ के बाद हुज़ूर ख़्वाजा बन्दा नवाज़ सैयद शाह मिसबाहुल हसन चिश्ती के कुल शरीफ की महफ़िल व फातिहा हुई जिसमें हजारों अक़ीदतमन्दों ने शामिल होकर साहिबे उर्स का फेज़ हासिल कर नेकियां कमाई। बाद नमाज़ मगरिब मेहमानों को लंगर खिलाया गया और रात को इशा की नमाज के बाद महफिले सिमा हुई जिसमें क्षेत्रीय व बाहर से आयी क़व्वाल पार्टियों ने अपने बेहतरीन सूफियाना कलाम पेश किए।उर्स में पहुँचे मुरीदों से दरगाह व नगर की गलियां गुलज़ार नज़र आईं तो वहीं दरगाह के अंदर व बाहर मेहमानों की सहूलियत के लिए मेडिकल कैम्प भी लगाया गया जिसमें एमबीबीएस डॉक्टरों की टीम के द्वारा महमानों की खिदमत कर उनका हाल पूँछकर निःशुल्क दवाइयाँ दी गयी।वहीं दरगाह रोड पर लगी दुकानों से भी जायरीनों ने खूब खरीदारी की।