*जनपद स्तरीय दो दिवसीय जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन*

इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा भुवन प्रकाश शिवहरे ने बच्चों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि जिले के परिषदीय स्कूलों के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। जरूरत है समय-समय पर इनको तराशने की। खेल को हार-जीत के मकसद से नहीं बल्कि खेल भावना से खेली जानी चाहिए। खेल जीवन को बेहतर बनाने के साथ ही नागरिकों में राष्ट्र की भावना व स्वास्थ्य के साथ ही उच्च सोच को सृजित करने का माध्यम भी है। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा जनपद के लोक नृत्य, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत आदि प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया और उन्होने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में जिले के सातों विकास खंडों व नगर क्षेत्र के स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में एक हजार से अधिक बच्चें प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में दौड़, ऊंची कूद, बाली-बाल, हैंडबाल, योग, खो-खो, कबड्डी, लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला डिस्क, फूटबाल, बास्केट बाल, समूह गायन, अंताक्षरी, राष्ट्रीय लोक गीत आदि की प्रतियोगिता किया गया। अव्वल आये बच्चों में बालिका कब्बडी में विजेता सहार, उपविजेता अछल्दा रही। कबड्डी बालक वर्ग में सहार विकासखंड विजेता व भाग्यनगर विकासखंड उपविजेता रही। खो खो बालिका वर्ग में अछल्दा विजेता, एरवाकटरा उपविजेता रही। 50 मीटर बालक में सूरज सिंह अछल्दा ने प्रथम स्थान, 400 मीटर बालक वर्ग में आतिब एरवाकटरा, 400 मीटर बालिका में उमा देवी अछल्दा ब्लॉक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में सहार ब्लॉक के रमन कुमार विजेता व लम्बी कूद बालिका में अछल्दा की रुचि विजेता रही वहीं जिम्नास्टिक में अजीतमल ब्लॉक की टीम विजेता रही। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी दाताराम, उपेंद्र विश्वकर्मा अजय विक्रम सिंह, डीसी प्रशिक्षण सौरभ गुप्ता, एसआरजी सुभाष रंजन दुबे, सुनील दत्त राजपूत प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक डॉ राजीव उपाध्याय, जिला मंत्री अरविंद राजपूत, ब्लॉक अध्यक्ष औरैया अरविंद दुबे, जिला व्यायाम शिक्षक हरिभूषण, रश्मि पाठक, मनीष मिश्रा, खेल प्रभारी सुशील कुमार,पंकज कठेरिया, नरेंद्र गुप्ता, दीक्षांत गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रशांत अवस्थी व साकेत दुबे ने किया।