जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस मे भिड़े,मारपीट कर किया घायल*

*-पीड़ित पक्ष ने पुलिस से न्याय की लगाई गुहार*

*बेला,औरैया।* बेला थाना क्षेत्र के गांव धर्मपुर निवासी रामबाबू पुत्र छिदामी लाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया की वह 19 दिसंबर को सुबह 8 बजे अपने घर के अंदर दुकान पर बैठा था। उसी दौरान उमेशचंद्र, शिशुपाल पुत्रगण मथुरा प्रसाद ,व अवधेश,अजय पाल पुत्रगण रामसेवक, नीलम देवी पत्नी उमेश चंद्र, प्रियंका पत्नी अवधेश, सोहन पुत्र अजय पाल सभी विपक्षीगण एक साथ मेरे प्लांट पर आकर कब्जा करने के नियत से फावड़े से खुदाई करने लगें। .पीड़ित ने दी हुई तहरीर में कहा है कि मना करने पर गाली-गलौज करते हुए फावड़ा लाठी, लेकर पीछे दौड़ पड़े मैं अपनी जान बचाकर अपने घर की तरफ भागा लेकिन विपक्षी गण पीछे से बार करते हुए मेरे घर के अंन्दर घुस कर फावड़े से सिर पर वार कर दिया जिससे बचाव में हाथ की उंगलियां कट गयी और सिर मे गंभीर चोटें आई। मेरे ऊपर हमला होते देख मेरी पत्नी व पुत्र बचानें आये तो हमलावरों ने पत्नी राधा व पुत्र निलेन्द्र को लोहे की राड से हमला कर दिया, जिसमे पत्नी राधा को कान से खून बहने लगा, जिसके कारण बाद में सुनाई नही दे रहा है। वहीं विपक्षी प्रियंका पत्नी अवधेश ने दुकान में रखे 35000 रुपए निकाल लिए। मारपीट के दौरान पुत्र नीलेन्द्र के चिल्लाने पर गांव के लोग इकट्ठे हो गए। जिसे देखकर हमलावर भाग गयें। ग्रामीणों ने घटना को देख 108 नंबर पर सूचना दी गई, जिसके द्वारा मुझे हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया। पूरे घर मे भय व्याप्त है। बेला थाना मे शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। बेला थाना अध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया शिकायती पत्र मिला है, जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *