डीएफसी लाइन पर युवक की कटकर मौत*

गुरुवार की दोपहर रेलवे खंबा नंबर 59/35 पर थाना क्षेत्र के गांव घसारा निवासी 40 वर्ष महेन्द्र कुमार अवस्थी उर्फ टिंकू पुत्र सतीश अवस्थी की सुबह 10 बजे के करीब मालगाड़ी की चपेट में आने से घटना स्थल पर मौत हो गई। मालगाड़ी चालक ने घटना की सूचना स्टेशन मास्टर को दी ।स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ को सूचना दी आरपीएफ ने सिबिल पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर पहुंचे सिबिल थाना प्रभारी संतप्रकाश पटेल चौकी प्रभारी हेमंत चौधरी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर ट्रैक पर पड़े हुए शब को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर लिखित के आधार पर परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि बड़े भाई वं परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। मृतक के भाई राजेंद्र अवस्थी ने बताया चार भाइयों में से दूसरे नम्बर का था मृतक अपनी मां कप्तान देवी के साथ रहता था। शादी नहीं हुई थी।इस संबध में थाना प्रभारी संतप्रकाश पटेल ने बताया मृतक के बड़े भाई ने पोस्टमार्म कराने पर शव का पंचायत नामा भरवाकर परिजनों को सुपर्द कर दिया है।