*ससुराल आए युवक ने पत्नी से विवाद होने पर लगाई आग,सैफई रिफर*

फफूंद। औरैया

थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी ससुराल आए युवक ने पत्नी से विवाद होने पर गुस्से में आकर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली।आग की लपटें उठते ही युवक ने अपनी पत्नी को भी आग की चपेट में लेने की कोशिश की। ससुरालियों ने उसे पकड़कर आनन फानन आग बुझाई और अस्पताल ले गए सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और घटना की जानकारी की।युवक को सैफई रिफर कर दिया गया है।

जनपद इटावा के भरथना कोतवाली के गांव थरी निवासी 24 वर्षीय कपिल कुमार तिवारी की फफूंद थाना के भाग्यनगर गांव में ससुराल है।उसका
अपनी पत्नी कल्पना तिवारी से विवाद चल रहा था जिसके कारण पत्नी पांच माह से मायके में रह रही थी।मंगलवार की शाम वह अपनी ससुराल भाग्यनगर पहुंचा और पत्नी कल्पना तिवारी से घर चलने को कहा पत्नी ने जब कोर्ट की लिखापढ़ी होने पर ही जाने की कहा तो वह आक्रोशित हो उठा और अपने साथ लाए पेट्रोल को ऊपर डालकर आग लगा ली।
लपटें उठते ही युवक ने अपनी पत्नी को भी पकड़कर आग की चपेट में लेने का प्रयास किया तो पत्नी घर से बाहर भागी और चिल्लाने लगी।पड़ोसियों और ससुराल के लोगों ने उसे पकड़ा और कम्बल डालकर किसी तरह आग बुझाकर दिबियापुर सी.एच.सी ले गए।जहां से
उसे सैफई रिफर कर दिया गया।सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और घटना की जानकारी की।
युवक की पत्नी कल्पना तिवारी ने बताया कि उसकी 6 फरवरी 2023 को शादी हुई थी शादी के बाद से ही पति मारपीट करते थे लेकिन वो सब बर्दाश्त करती रही।22 मार्च को पति ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी जिससे उसके पैर बुरी तरह झुलस गए थे।आठ दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उसके भाई आदर्श दुबे और अजीत दुबे उसे घर ले आए जिसका मुकदमा कोर्ट में चल रहा है और वह दहशत में अपने मायके में रह रही थी।मंगलवार को पति घर आए तो उसने कोर्ट में लिखापढ़ी के बाद ही ससुराल जाने को कहा जिसके बाद पति ने पेट्रोल डालकर आग लगा ली और उसे भी पकड़कर जलाने का प्रयास किया परिजनों की बजह से वह बच गई।

थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि पति पत्नी में विवाद और मुकदमेबाजी चल रही थी जिस कारण पत्नी मायके में रह रही थी।शाम को युवक ससुराल आया था पत्नी से कोई बात होने पर उसने स्वयं आग लगा ली है। खतरे से बाहर है तहरीर मिलने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएंगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *