*फफूंद कस्बे के महेश्वरी गेस्ट हाउस में शक्ति अखाड़ा के सन्यासी मधुरम ने की संगोष्ठी*
*फफूंद।औरैया।* शिव शक्ति अखाड़ा के तत्वावधान में सोमवार को कस्बा फफूंद में महेश्वरी गेस्ट हाउस में सशस्त्र सन्यासी ने की संगोष्ठी संपन्न हुई जिसका उद्देश्य हिंदुओं को एक जुट करना व साहसी योद्धा बनाना है। शिव शक्ति अखाड़ा के प्रमुख संत मधुराम जी के नेतृत्व में इस संगोष्ठी का आयोजन किया गया। तथा शांतिपूर्ण तरीके से हुई संगोष्ठी।मधुरम ने बताया हर हिंदू को सशक्त बनाना और अपने धर्म का प्रचार प्रसार करना है। . संत मधुराम ने कहा कि आज आक्रांताओं द्वारा सनातन पर हमले किए जा रहे हैं और विदेशों में हिंदुओं को सताया जा रहा है ऐसे में धर्म की रक्षा के लिए हिंदुओं को पूरी ताकत से एकजुट होकर आक्रांताओं को सबक सिखाने की जरूरत है।इसी को देखते हुए मै हिंदू जगाने आए हैं हिंदू जगा कर जाएंगे।सुरक्षा के दृष्टिगत थानाध्यक्ष गंगा दास गौतम दिबियापुर पुलिस भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। शिव शक्ति अखाड़ा प्रमुख मधुराम जी की अगुआई में सैकड़ों युवाओ द्वारा संत मधुरम का माला पहनाकर स्वागत किया वहीं अखाड़ा के युवकों के द्वारा शस्त्र प्रदर्शन किया गया।शिव शक्ति अखाड़ा के माहराज मधुरम ने कहा है।कि आज कल के युवाओं को नौ दुर्गा के देवी रुपों का भी का भी ज्ञान नहीं है। सबसे पहले हम हिन्दू को जागृत होना होगा कि जैसे दुर्गा विसर्जन, रामलीला, देवी जागरण में भगवान स्वरूप किसी भी देवी देवताओं का डांस नहीं होना चाहिए। जिससे हमारे देवी देवताओं पर कोई टिप्पणी ना कर सके। तथा आज की पीढ़ी को ऐसे संस्कार दे जिससे वह धर्म की रक्षा कर सके।इस मौके पर शिव शक्ति अखाड़ा के संयासी मधुरम ने नगर के मुहल्ला कायस्थान निवासी बबलू अग्निहोत्री को कार्यभार संभालने को नियुक्त किया है।इस मौके पर अन्ना तिवारी, रानू अग्निहोत्री आदित्य दुबे, रोहन कुमार, रानू मिश्रा, राहुल अगिनहोत्री, दिलीप चंन्द्र अवस्थी, अनुराग धनगर,शानू शुक्ला, दीपक सविता, सर्वोच्च शुक्ला, बासू अग्निहोत्री, राघव अग्निहोत्री,अजित पाण्डेय, अखिलेश कटियार,मोहित राजपूत,नीलू राजपूत, शिवम कटिहार,शशांक मिश्रा, छैया तिवारी, बीरेंद्र सहित सैकड़ों की संख्या में युवा मौजूद रहे।