*खेत में अजगर निकलने से किसानों में मचा हड़कंप*

क्षेत्र के शाहपुर लालपुर निवासी प्रेमनारायण राजपूत सोमवार की दोपहर अपने गेहूं की फसल में पानी लगाने गया हुआ था।पानी लगाते समय अचानक उसकी नजर अजगर पड़ी इसकी सूचना पास के खेतों पर काम कर रहे किसानों को दी तो किसानों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी जय प्रकाश उर्फ भैया लाल ने साथियों की सहायता से रेस्क्यू कर अजगर को पकड़कर अपने साथ ले जाकर रामनगर के जंगल में छोड़ आई। जब जाकर किसानों ने राहत की सांस ली।इस संबंध में जयप्रकाश ने बताया अभी यह बच्चा था जिसका वजन 15 किलो के लगभग होगा।