*बिधूना,औरैया।* भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 17 दिसंबर 2024 को पूर्वाह्न 11 बजे से ककोर जिला मुख्यालय पर किसान पंचायत आयोजित होगी। यह जानकारी भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव ने देते हुए बताया है कि उक्त किसान पंचायत में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा किए जाने के साथ उनकी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। उन्होंने यूनियन के सभी पदाधिकारियों सदस्यों के साथ किसानों से उक्त पंचायत में आवश्यक रूप से निर्धारित समय पर पहुंचने की भी अपील की है। श्री यादव ने कहा कि देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनगड किसानों गरीबों के हमदर्द व संविधान में भरोसा रखने वाले किसान के बेटे हैं इसलिए उन पर प्रश्न चिन्ह लगाना भाकियू अराजनैतिक बर्दाश्त नहीं करेगी।