*बिधूना,औरैया।* उत्तर प्रदेश फार्मेसी कौंसिल का सदस्य नामित होने के बाद प्रथम बार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर औरैया पहुंचने पर डा श्याम नरेश दुबे का जोरदार स्वागत चिकित्सा अधीक्षक डॉ विजय आनंद समेत सभी के द्वारा फूल-मालाएं पहनाकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसका वह बखूबी निर्वहन करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि फार्मेसी छात्रों एवं फार्मासिस्टों की समस्यायों का निराकरण कराये जाने के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहेंगे। श्री दुबे ने कहा कि मैं आपके स्नेह से अभिभूत हूं आप सभी का हमेशा आभारी रहूंगा। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ जयवीर सिंह, डीपीए अध्यक्ष संदीप सेंगर, सुरेन्द्र कुमार चीफ फार्मेसिस्ट, सतेन्द्र पाण्डेय, बंटी यादव, रजनीश कुमार, मृदुल पाल, हृदेश गुप्ता, अनिल पाल आशीष कुमार आदि उपस्थित रहें ।